अब मोबाइल से ही बन जाएगा आपका वोटर आईडी कार्ड, भागादौड़ी से मिलेगा छुटकाराonline votar id kaise banaye in hindi
कभी-कभी वोटर आईडी कार्ड बनवाने या फिर उसमें कुछ बदलाव करवाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। यही नहीं, काफी भागादौड़ी भी करनी पड़ती है लेकिन अब आपको ये सब करने की कोई जरुरत नहीं है। ये सभी काम आप घर बैठे कर सकते है और वो भी बेहद आसान तरीके से। जी हां, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए ही ये काम कर सकते हैं। कैसे? तो चलिए बता देते हैं।
how to make voter id card in hindi
मोबाइल से वोटर आईडी बनाने का तरीका!
1. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट http://eci-citizenservices.nic.in/frmForm6New.aspx पर जाना होगा।
2. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है।
3. रजिस्टर करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।
4. फॉर्म भरने के बाद जानकारी को सेव कर दें। सेव पर टैप करते ही आपके सामने कन्फर्मेशन कोड आ जाएगा।
5. जिसके बाद चुनाव आयोग का प्रतिनिधि आपके घर आकर आपकी अहम जानकारी को स्वयं ले जाएगा।
6. ध्यान रहे की आपके जरिए दी गई सभी जानकारी प्रमाणिक हो क्योंकि इसी के आधार पर चुनाव आयोग आपका वोटर आईडी बनाएगा। अगर चुनाव आयोग आपको वोटर आईडी बनाने योग्य मानता है तो कुछ दिनों में आपका वोटर आईडी आपके घर आ जाएगा।
how to make voter id card in hindi
मोबाइल से वोटर आईडी बनाने का तरीका!
1. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट http://eci-citizenservices.nic.in/frmForm6New.aspx पर जाना होगा।
2. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है।
3. रजिस्टर करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।
4. फॉर्म भरने के बाद जानकारी को सेव कर दें। सेव पर टैप करते ही आपके सामने कन्फर्मेशन कोड आ जाएगा।
5. जिसके बाद चुनाव आयोग का प्रतिनिधि आपके घर आकर आपकी अहम जानकारी को स्वयं ले जाएगा।
6. ध्यान रहे की आपके जरिए दी गई सभी जानकारी प्रमाणिक हो क्योंकि इसी के आधार पर चुनाव आयोग आपका वोटर आईडी बनाएगा। अगर चुनाव आयोग आपको वोटर आईडी बनाने योग्य मानता है तो कुछ दिनों में आपका वोटर आईडी आपके घर आ जाएगा।
अब मोबाइल से ही बन जाएगा आपका वोटर आईडी कार्ड, भागादौड़ी से मिलेगा छुटकाराonline votar id kaise banaye in hindi
Reviewed by Seo Master
on
January 06, 2017
Rating:
No comments: