हेलो friends वेलकम to INDIANWINNERS.मैंने अपने previous पोस्ट में बताया था Affiliate Marketing Programs/Networks/Networks Join करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें और आज मै आपको बताने वाला हु Amazon affiliate program से online पैसे कैसे कमाए .क्या आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते है.एफिलिएट प्रोग्राम से आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे earn कर सकते है जितनी मेहनत करते है उतने पैसे मिलते है.आप College student या कही जॉब करते है और part time job काम करके पैसे earn करना चाहते है तो आप online affiliate program से पैसे earn कर सकते है.
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम से इनकम करने के लिए आपको अमेज़न एफिलिएट पर दिए गए प्रोडक्ट को अपने साइट पर sell करना पड़ता है. Such as, Mobile, Books, Clothes, Laptops, etc. आपको ऐसे प्रोडक्ट्स के links, Banners, and widget को अपने blog के side bar में या फिर पोस्ट में links और banners को add करके आप एक अच्छी इनकम कर सकते है.But उसके लिए आपको amazon पर join करना होगा.
करीब एक साल पहले Amazon ने उनकी Indian Marketplace launch की और Indian Publishers के लिए associate program launch किया। Amazon India की marketplace products की wide range बेचते हैं जैसे कि electronics goods, books, mobile phones, Kindle devices और movies को मिलाकर।
Friend maine apne blog per Guest post allow kar di hai aapko agar apko hamare website se Do-Follow link chahiye to Gest post Rule ko Read kare.
यदि आपने पहले Amazon Affiliate Program के साथ काम किया होगा, आपको इसके साथ शुरू करने में कोई problem नहीं आएगी।Amazon.in affiliate program exactly उनके U.S. front की तरह ही है पर Indian affiliates के लिए वो हर sale पर hefty commissions pay कर रहें हैं। Press release के अनुसार, वह consumer electronics पर 5% commission और Kindle devices को मिलाकर और सभी devices पर 10% commission pay कर रहें हैं।
दोस्तों आप तो जानते है की Amazon एक eकॉमर्स website है और ये online market है हर कोई इस साइट से mobile, laptop,tv कुछ भी online order करके खरीद लेता है, अभी सवाल है इस से पैसे कैसे कमाए आपने ठीक सोचा, दोस्तों आप जरूर पैसे कमा सकोगे वो भी amazon के product सेल करके. तो चलिए देखते है.
Amazon Affiliate Requirement Tool ?
1. एक वेबसाइट(Blogger blog 0r Wordpress) या2. Facebook Fan Page जिसमे बहुत सरे Like हो.
3. आप You-tube Channel से भी affiliate कर सकते हो.
4. आप Whats-app Group से भी कर सकते है.
Amazon Affiliate Program Join कैसे करे?
Amazon पर account बनाने के लिए at first आप Amazon.in Associates पर जाये. फिर आप sign up की button पर click करे. फिर आप new to Amazon पर click करे. And अपना नाम, Gmail and पासवर्ड डाले और लास्ट में create account पर क्लिक करे,चलिए हम आपको स्टेप वाइज बताते है.
Step 1. पहले आपको जाना होगा "affiliateprogram" is link पर उसके बाद, Join Now for Free पर click करे .
Step 2. अभी जो page open होगा उसमे से आप Email पर आपके email id add करे, "I am a new customer" ऑप्शन को select करे उसके बाद "Sign in using our server" पर क्लिक करे.
Step 3. ऊपर सब कुछ ठीक से करने के बाद और एक पेज ओपन होगा उसमे से आप जस्ट अपना नाम, आपके Email id उसके बाद एक Password डालना होगा उसके बाद "Create account" पर click करके अकाउंट बनाना होगा.
Step 4. अभी और भी कुछ स्टेप आएगा जिसमे आपके नाम, email, password डालना होगा उसके बाद account को fill करलेना है.
Step 5. दोस्तों मैं मान लेता हु आपने account बना ली है अभी आपको amazon product लिंक बनाना होगा उसके लिए आप amazon account को login करे उसके बाद आप जिस product को sell करना चाहत है उस product का नाम type करे और search करे.
Step 6. मैं जैसे के Samsung smart फ़ोन(Z7) search किया और मैं चाहता हु इस मोबाइल फ़ोन को sell करूँगा तो आप इसका link copy करूँगा तो उसके लिए आप right side से "Get Link" पर क्लिक करके लिंक कॉपी करना है उसके बाद आपने फेसबुक, website, youtube channel जहा आप शेयर करना चाहते हो link share करे.
दोस्तों link share करने के बाद आपको तब पैसे मिलेगा जब आपके share किया लिंक पर कोई क्लिक करके कोई product buy करेंगे, अगर कोई नहीं ख़रीदे गए तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेगा.
How to Promote Amazon Affiliate Link in Blogger Website
अब next आपके सामने आपका Amazon affiliate का account form आएगा. आपको उसमे पहले Account information And website details, प्रोफाइल fill करना है. Payment के लिए आपको अपनी PAN CARD की detail add करनी होगी. सभी details को fill करने के बाद अब आप Amazon Affiliate program से पैसे कमा सकते हो. But उसके लिए आपको Amazon के Product को अपनी साइट या ब्लॉगर ब्लॉग से या आपके affiliate link के जरिये आपको amazon के product sell करना होगा. And amazon के product को sell करने के लिए आप अपने ब्लॉग पर widget banner Text Links का use कर सकते है. तो चलिए देखते है की कैसे amazon से widget और link को अपनी site पर add करते है.Amazon affiliate program से अपनी ब्लॉग पर widget या text links को add करने के लिए आप अपने Amazon affiliate के dashboard पर जाये. और product links पर click करके आप अपने लिए links बना सकते और widget की मदत से आप अपने ब्लॉग पर widget add कर सकते हो.
Links या widget को बनाने के बाद आप us link या widget को अपने blog पर add करे. अब कभी भी आपके उस links या widget से Amazon की site पर visit करेगा and Amazon से कुछ product buy करेंगे तो आपको उस product की commission मिलेगी. And आपको अलग अलग products के लिए अलग अलग commission मिलेगा.
इस program के बारे में यहाँ पर कुछ details हैं:
- Minimum Payout -2500 (INR 2500) है।
- Payment हर महीने के end के approximately 60 days के बाद दी जाती है।
- आपको returned goods के लिए pay नहीं किया जायेगा। यदि कोई good return कर दिया गया हो, जोकि आपके affiliate link से sale किया गया था, तो आपको आपके account में negative balance दिख सकता है।
- यदि आप अपने affiliate link को use करके product खरीदेंगे तो आपको pay नहीं किया जायेगा।
ALSO READ-
मैं पहले है बता दिया है की ये बहुत मुश्किल काम नहीं और उतना easy भी नहीं है, अभी आपको सीखना होगा की कैसे ज्यादा product sell कर सकते है , उसके लिए आपको google का मदद लेना होगा.
में उम्मीद करता हूँ की आपको यह Article ''Amazon affiliate program से online पैसे कैसे कमाए'' पसंद आया होगा. अगर आपको Blogging या Internet से related सवाल पूछना है तो हमें comment में बताइये.
मैंने अपने वेबसाइट indianwinners पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और फ्री में blog ya website कैसे बनाये से related बहुत सारे post already publish कर चूका हु आप हमारे ऐसे ही अन्य interesting ब्लॉग read कर सकते है.Friends मेरा एक youtube चैनल है जिसका नाम ''Tech 20 With Shubham'' है आप हमारे चैनल को subscribe करना न भूले मै यहाँ पर daily नई video लाता हु जो टेक से related होता है वो भी हिंदी में so subscribe माय channel if u want.
ALSO READ-
अगर आपको यह पोस्ट information के taur पर useful रहा हो तो आप please इसे सोशल media पर अपने friend को share जरूर kijiye sath me aap hamare youtube channal ko subscribe kar le aur aap hamare blog feed ko bhi subscribe kar sakte hai yah bilkul free hai.
Thank you....Regards from Indianwinners
Thank you....Regards from Indianwinners
Amazon affiliate program से online पैसे कैसे कमाए
Reviewed by Seo Master
on
June 23, 2017
Rating:
No comments: