ट्रैफिक बढ़ाने के 100 तरीके-How To Increase Website/Blog Traffic In Hindi–Indianwinners Blog

Increase Website Blog Traffic

हेलो friends वेलकम to INDIANWINNERS.मैंने अपने previous पोस्ट में बताया था Affiliate Marketing Programs/Networks/Networks Join करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखें और आज मै आपको बताने वाला हु ट्रैफिक बढ़ाने के 100 तरीके-How To Increase Website/Blog Traffic In Hindi–Indianwinners Blog.Website का Traffic बढ़ाने के बहुत से आसान तरीके है जिनसे हम अपनी Website का Traffic बढ़ा सकते है ! हमारी Website का Traffic तभी बढ़ता है जब हमारी Website पर अच्छे Content हो ! अगर हमारी Website पर अच्छे Content है तो Search इंजन हमारे Article को सबसे पहले और सबसे ऊपर की और दिखायेगा ! इस तरीको से हम अपंनी Website की Traffic खुद बढ़ा सकते है !
  • ''INDIANWINNERS website per seo toppic(Blog/Website ko google me high rank) se related post avilable hai agar aap apne website per jyada traffic chahte hai to yah guide padhana na bhule.''

Traffic बढ़ाने के 100 तरीके [Working Tips For Increase Your Website Traffic]

अच्छा Title बनाये : 

Title पहली वह चीज है जिन्हें हमारे Readers पहले देखते हैं, और Title ही इकलौती चीज है जो लिखे गए Articles में सबसे पहले देखि जाती हैं। आपका Title Readers पर प्रभाव डालता है और उन्हें आकर्षित करता हैं। एक अच्छा Title Readers की संख्या बढ़ा सकता हैं, अगर उन्हें Social Media पर Share किया जाये ।

 Articles में ज्यादा से ज्यादा Words का use करें : 

Articles की गुणवत्ता Search Engine के Result में बेहतर स्थान दिलाती हैं। Explain करें कि आपका Article Readers की जरूरत को पूरा करता है, और उन्हें वो सारी जरुरी Information एक ही जगह पर मिलती हैं जिनकी उन्हें जरूरत हैं। यह Website के Traffic को बढ़ाने का सबसे प्रभावशाली तरीका हैं; लोगो को वह जानकारी उपलब्ध करवाऍ जो उन्हें और कही नहीं मिल सकती, या कम से कम, इतनी अच्छी गुणवत्ता में तो नहीं मिलेगी जो आप प्रदान कर रहे हैं।

कभी भी किसी दूसरी Website से Copy करके अपनी Website पर Paste ना करें क्योंकि इन सब के लिए सारे Search Engine आजकल बहुत ही ज्यादा Advance हो गए है ! जब भी Google पर कोई कुछ Search करता है तो Copy Paste किया हुवा Article सब से अंत में दिखाया जाता है जिसका हमें कोई फायदा नहीं होता इसलिए कहीं से Copy करके न लगायें बल्कि खुद के Content लिखकर लगायें !
ALSO READ-

एक अच्छा Topic चुने अपने Article के लिए : 

एक अच्छी Website को बनाने से पहले एक अच्छा टॉपिक Choose करें जिस पर आप अच्छी तरह और पूरी तरह Explain करके लिख सके और उस जानकारी को पूरी तरह समझा सके ! Topic वही Choose करे जो की आपके Readers को पढना पसंद और वही Topic Choose करें जिसके बारे में बाकि Bloggers ने बहुत कम बताया है अगर आप कोई ऐसा Topic Choose करेंगे जिसके बारे में किसी ने पहले से बता रखा है तो आप उस Topic से अपनी Traffic नहीं बढ़ा सकते है !

Share करने वाले Topic पर ही लिखें – 

उस्सी Topic पर लिखें जिस Topic को आपके Readers आसानी से Social Media पर Share कर सके ! क्योंकि इससे आपकी Traffic को ही फायदा होगा इसलिए उस्सी Topic पर लिखे जिसे आपके Readers बेझिझक Share कर सके !  

List And Digit Article Style – 

List वाले Articles को ज्यादा से ज्यादा लिखे और Share करें क्योंकि एन Articles को Social Media पर बहुत ही ज्यादा तेजी से फेलाया जा रहा है और इन्हे पढने वाले Users की भी संख्या तीव्र गति से बढती जा रही है ! जैसे की “कुछ करने के लिए ये 10 Tips” ! यानि की ऐसे Article को ज्यादा लिखें जिनमे List दी गयी हो या संख्या दी गयी हो !


अपने Articles की लंबाई तय करें – 

आपके Article में Traffic बढ़ाने के लिए कम से कम 1000 Words हर Article में होना चाहिए Google ने Minimum 300 Words के लिए तय किया है आप अपने Traffic के लिए कितना भी ज्यादा Words ले सकते है Article को लिखने से पहले उसकी लम्बाई को तय करें की कितने Word लिखने है और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा Words का इस्तेमाल करें किसी छोटे Topic पर ज्यादा Time खराब ना करें जो Point 4 Line में समझाया जा सकता है उससे 8 Line में समझाएं लेकिन 80 Line लिखने से कोई फायदा नहीं होगा !

Articles नियमित रूप से लिखते रहे: 

आप जितना ज्यादा लिखेंगे और अगर नियमित रूप से लिखेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा ! हर दिन लिखने की कोसिस करें ताकि आपकी Website पर आपके Readers बने रहें !

Website को Update करते रहें और खासकर उन भागो को जो सबसे ज्यादा देखें जाते है आपके Readers को ऐसा लगना चाहिए की Website पर हर दिन हमें कुछ न कुछ नया सिखने को मिल रहा है ! तभी आपकी Website की Traffic बनी रहेगी !

बाहर के लोगों से लिखवा सकते है या Readers से भी – 

अगर आपको खुद को लिखना पसंद नहीं है तो आप अपने Readers से भी लिखवा सकते है या किसी लेखक से भी लेकिन आपके विचारों के बारे में और कोn जान सकता है इसलिए जहाँ तक हो खुद ही लिखें ! लिखने की आदत बनाएं ! ज्यादा से ज्यादा लिखने का प्रयास करें ! इससे आपके Readers भी बने रहेंगे !

Articles में Tags का इस्तेमाल करें – 

आप अपनी Website पर जिस Topic पर भी Article लिखते है उसमे Tags का इस्तेमाल जरुर करें क्योंकि यह Search Engine के लिए सबसे Important है जब भी कोई Search Engine में कुछ भी Search करता है तो Search Engine हमारे Tags को भी Cheak करता है अगर Search किया गया Topic हमारे Tag से Match करता है तो Search Engine हमारी Website सबसे पहले दिखता है ! जो हमारे Traffic बढ़ाने में सबसे Important है !

Article में KeyWord का Use जरुर करें ( SEO के लिए ) – 

आप अपने Article में KeyWords का भी Use कर सकते है क्योंकि ये SEO के लिए सबसे बढ़िया है और आपकी Post को Search KeyWord से Match करके आपकी Website को Result में दिखता है अपने Article में ज्यादा से ज्यादा KeyWord का इस्तेमाल करें इससे आपको Traffic का सबसे अधिक फायदा होगा और आपके Website की Rank भी Top पर जाएगी ! अगर आपके Article में Content कम है और Keyword का से ज्यादा किया गया है तो भी आप आसानी से अपनी Traffic बढ़ा सकते है और अपने Article को SEO कर सकत है ! SEO का पूरा फायदा हमें तब मिलता है जब कोई Search Engine से किसी Word को Search करके हमारी Website पर आता है ! अगर आपने अपने Article में KeyWord का ज्यादा से ज्यादा उसे किया है तो Sharing से ज्यादा Search इंजन से आपको अधिक Traffic मिलेगी !

KeyWords ना केवल Title और Pages के नाम में आते हैं लेकिन यह “Meta Tags” में भी होते हैं। “Meta Tags” Software के Code होते है जो Website के दर्शक नहीं देख पाते है, लेकिन Search Engine देख पाते हैं।

KeyWord ज्यादा नहीं लिखे – 

KeyWord में बहुत सारी चीजे आपकी Website को Search Result में काफी नीचे कर देगी। साथ ही, ध्यान रहे संकेत शब्दों को Grafix में नहीं लिखे; Search इंजिन Graix नहीं पढ़ सकते हैं।

अच्छे Link बनाये:

Link बनाना Website के लिए बहुत Important हैं। यह एक प्रक्रिया है जो आपकी Website के एक Page को दूसरे से जोड़ती हैं। जिससे आपको अपने Article और PageViews में ज्यादा फायदा मिलता है और Visiters आपकी Website पर ज्यादा से ज्यादा समय तक रहते है !

दूसरी Website से Link लेना जो Website आपके Subject से काफी मिलती जुलती है यह आपके लिए बहुत सारा Traffic ला सकती हैं। Link दोनों तरफ के लिए होते है क्योंकि आपको भी उन्हें Link उपलब्ध करवाना होगा, केवल उन्ही Website से खुद की Website को जोड़े जो आपके Subject के बारे में काफी अच्छी है, और आपके Readers को इससे असल में मदद मिल सकती हैं।

आप अपनी Website से Related Blogs से जुड़ सकते है और वहां अपनी तरफ से कुछ सहायता की Link भी दे सकते है दूसरी Website पर Comments कर सकते है और अपनी Website का नाम भी वहां दे सकते है जिससे की आपको वहां से Traffic मिल सकती है ऐसी छोटी छोटी चीजे ही आपकी Website का Traffic बढाती है !

एक आरएसएस फीड (RSS feed) तैयार करें। एक आरएसएस फीड आपके Article को दूसरे विभिन्न जगहों से जुड़ने में आसानी से मदद करता हैं। आपके आरएसएस फीड को निर्देशिका में जोड़ने से आपके Link को काफी बढ़ावा मिलेगा।

Free Information दे: 

आप अपनी Website पर कुछ Free Producr के बारे में Readers को बता सकते है या कुछ ऐसी Service के बारे में Readers को बताएं जो की free में मिलती है या कोई ऐसी Trick जो आपके Readers में Free में Product दिला सकती है ये भी आपकी Traffic बहुत ज्यादा बढ़ा सकती है क्योंकि Readers आपकी Website पर तभी आयेंगे जब उनको कुछ फायदा होगा !

आप अपने Readers को Free में Ebook भी दे सकते है और उन्हें इसको आगे भी Share करने को बोल सकते है ! आप उन्हें दी गयी Free Ebook को आगे Share करने के लिए कुछ Price भी दे सकते है जिससे वो और लोगों को भी आपकी Website पर आने के लिए प्रेरित कर सके !

दर्शको को प्रतियोगिताओं में Free शामिल करना: 

जीतने का पुरस्कार Readers के लिए रोचक या कामगार होना चाहिए। बहुत से Reader जो आपके प्रतियोगिता के Result की जानने के लिए Website पर बार बार आएंगे। जिससे आपकी Website की Traffic और ज्यादा बढ़ेगी !

Website की ओर से मुफ्त ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना – 

आप अपने रीडर्स को फ्री सर्विस दे सकते है या Market में जो Product ज्यादा पैसे में मिल रहा है आप उसे अपनी Website पर कम पैसे में उपलब्ध करवा सकते है ! जिससे की लोग बार बार आपकी Website पर Visit करेंगे और आपको अच्छी Traffic मिल सकती है !

Free CD, DVD इत्यादि भेजना: 

जिनमे शुरुआती पैकेज हो और अतिरिक्त जानकारी दिखाई गयी हो यह आपके ग्राहकों को Website पर वापिस आने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Free Screen Saver या Business Card के लिए Template, Template, Card, लिखने के कागज इत्यादि: वह कुछ जो ग्राहक Print करके ले सके।

एक Form शुरू करें: 

Form आपके Website के लिए एक समूह की तरह काम करेगा जहाँ वे Website और उसके अलावा बातो पर चर्चा कर सकते हैं। Active Form Search में ज्यादा दिखाई देते हैं।

अपनी Website का Advertise करें: 

Link का इस्तेमाल करने के अलावा भी आपको Website के दर्शक बढ़ाने के और भी कई तरीके इस्तेमाल करने चाहिए। यहाँ पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत से Online और Offline तरीके हैं।
अगर आप अपनी Website पर पैसे देकर Traffic लाना चाहते है तो आप किसी दूसरी Website पर Advertise कर सकते है और सामने वाले को पैसे दे सकते है जितने Click से आपकी Website पर Traffic आता है आप पर Click Advertise को पैसे दे सकते है !

Website का Traffic बढ़ाने का सबसे ज्यादा चलन तरीका आप अपनी Website के लिए Banner बनवा सकते है और उन्हें अपनी City में लगवा सकते है या अखबार में Advertise कर सकते है ! जिसका सिमित Charge होता है Website का Traffic बढ़ाने में ये सबसे अच्छा तरीका है और Successfull भी है अक्सर लोग इस्सी तरीके से ही अपनी Traffic बढ़ते है !

अपने Posters को छोटे Business Card Cafe में छोड़े, bus Stop पर रखे, बैठकों इत्यादि में आदान प्रदान करें।

स्थानीय Club जैसे Liabrary और Social स्थानों का इस्तेमाल बिना आय की Website के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए करें।
खुद सबसे बात करें। सबसे अपनी Website के बारे में कहे, अपने Business Card को सड़क पर आने जाने वालो को बांटे!
अपनी कार का इस्तेमाल करें, खासकर यदि आपकी Website क्षेत्र- विशेष है (जैसे स्थानीय आयोजनों के बारे में जानकारी देना, स्थानीय सेवाएं मुहैया करवाना)। आप अपनी कार पर advertise भी लगवा सकते हैं और अपनी कार को चलते फिरते Advertise में बदल सकते है, जो आपके Website के लिए असल में Traffic लाएगी!

Social Media पर Sharing – 

आप अपनी Website की Traffic बढ़ाने के लिए Social का प्रयोग कर सकते है ! और ये अबसे जरुरी भी है आपको अपनी Website के लिए Offline से ज्यादा Social Media से Traffic मिल सकते है Traffic बढ़ाने के लिए आप अपनी Website की Marketing Facebook Twitter Google+ इन सब पर आसानी से कर सकते है !

Facebook Page बनाये: 

Facebook आपकी Site या Business के लिए एक Page बनाने की इजाजत देता हैं। आप Facebook पर अपनी Website की Sharing के लिए एक Page बना सकते है और लोगों को या अपने Friends को उसको पसंद करने के लिए कह सकते है ! ये सिर्फ एक बार की मेहनत है जब आपके Page पर एक बार के लिए 1000 Likes मिल जाते है तो आप आसानी से इनसे भी Traffic सकते है लेकिन उसके लिए भी आपकी Website पर Active रहना सबसे Important है और आप आपकी Website पर Par Day Update करना सबसे Important है ! आपकी Website में होने वाले Updates आपको बहुत ज्यादा Traffic दिला सकते है क्योंकि Readers सबसे ज्यादा उन्ही Websites को पसंद करते है जो की Updated रहती है !

New Articles को Twitter पर प्रकाशित करें – 

आप अपनी Website के लिए Twitter पर एक अलग से Account बना सकते है और उस पर अपने Articles को लगा सकते है ! जिससे भी आपको Traffic पाने में आसानी होगी हालांकि Twitter Facebook से Traffic लेने में थोडा पीछे है लेकिन Twitter से भी आप अच्छी खासी Traffic पा सकते है अगर आपका Article अच्छा हो तो !

 टम्बलर (Tumblr) का इस्तेमाल दर्शक पाने के लिए करें: 

Tumblr एक Blogging सेवा है जो आपके Website Posts के Link को आसानी से Share करने की सेवा उपलब्ध करवाती हैं। टम्बलर (tumblr) का इस्तेमाल अपने Articles और सम्बंधित लेखो के Link Share करने के लिए करें।

अपने फोटोस को इंस्ताग्राम (Instagram) पर साँझा करेंं: 

इंस्ताग्राम (Instagram) पर अपनी कम्पनी या Website का खाता बनाये और अपने Subject से सम्बंधित कुछ Photos लें। सुनिश्चित करें कि आप # Tag का इस्तेमाल अपने Photos पर Website के विज्ञापन करने के लिए करने के लिए कर रहे हैं, और आपकी Profile में Website का Link जोड़ना ना भूलें।

अपने लेखो को रेडिट (Reddit) और डीग (Digg) पर प्रकाशित करें: 

रेडिट (Reddit) और डीग (Digg) दोनों पर बहुत सारे सक्रिय यूसर्स के समूह हैं। अपने लेख वहाँ प्रकाशित करने करने के परिणामस्वरूप आपके Website को बहुत सारा अच्छा Traffic मिल सकता हैं, यह तब तक कार्य करेगा जब तक आप सही स्थान पर Post प्रकाशित कर रहे जो, और प्रकाशन के नियमानुसार कार्य करते रहेंगे।

एक सुसज्जित, आधुनिक डिज़ाइन वाली Website बनाये: 

अगर आपकी साईट देखने में आसान नहीं है तो आप दर्शको को ज्यादा समय तक रोक नहीं पाएंगे। सुनिश्चित करें कि आपकी Design आपके Subject पर अच्छी लग रही है, और यह काफी हद तक आधुनिक भी है जो आपके दर्शको को देखने में आकर्षक लगे और वे आसानी से Website के अपने पसंदीदा भाग पर पहुँच सके।

Pages का Control बनाएँ: 

Readers आपकी Website की Design देखने के बाद यह देखता है की आपकी Website के Content उसके लिए Important है या नहीं ! Readers को Blogging सीखना है और आप उसे Hacking सिखा रहे है तो आप रीडर्स को अपनी Website के लिए Traffic बढ़ाने में सामिल नहीं कर सकते है ! इसके लिए वो आपकी Website पर एक बार आ तो सकता है लेकिन रह नहीं सकता !
Control ना केवल आपके पृष्ठों को दिखने में ज्यादा आकर्षक बनाता है, बल्कि यह आपके Pages को पढ़ने में आसान बनाता है और चीजे ढूंढने को आसान बनाता हैं। एक अच्छी चीज आपके Pages की चीजो को आसानी से चलाता हैं।

Websiteको साधारण रखें: 

अगर आप अपनी Websiteपर दिखने वाली अनचाही चीजो को हटाते है, तो इससे केवल Importantचीजे लोगो को दिखेगी। आपको कुछ खाली सफ़ेद जगह भी Websiteके पृष्ठों पर रखनी चाहिए यह दिखने में काफी आरामदायक होता हैं, साथ ही आसानी से कही जाने में मदद करता हैं।
White Background का इस्तेमाल करें, Background की Design और रंग Website की संपूर्ण क्षमता को प्रभावित करता हैं। अपनी Website पर बहुत ज्यादा Design ना रखें क्योंकि इससे Readres को Content पढने में दिक्कत हो सकती है अगर आप Background पर एक Color इस्तेमाल करने वाले है, तो आपको यह सुनश्चित कर लेना चाहिए कि Background के रंग और लिखावट के Colours में Important अंतर हैं। 

चमकदार और गहरे Colours के इस्तेमाल में सावधान रहें जैसे Red और Yellow । ये Colour देखने की क्षमता को प्रभावित करते है और इन्हें देखने से अल्पकालीन थकान महसूस होती हैं यह खास कर ज्यादा शारीरिक या मानसिक कार्य करने वाले Readers के साथ होता हैं, और Reader लिखे हुए Words से अपनी एकाग्रता खो देता हैं।

Clear or Quality की Photos लें: 

अगर आप अपनी Website पर Photos का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वो भी अच्छी Quality की Upload करें और Copy की हुई Photos का इस्तेमाल न करें क्योंकि ये आपकी Website की Traffic कभी नहीं बढ़ा सकती है !

आपके Site के लिए Comission Art: 

अगर आप ज्यादा कलात्मक प्रवृति के नहीं है, आप अपनी Website  को पेशेवर दिखाने के लिए Comission Art की सहायता भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी सी रकम अदा करनी होगी, लेकिन इससे आपके Site पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा।

इन्फोग्राफिक्स (infographics) बनाये: 

ये बहुत ज्यादा उपयोग किये जाते हैं, और Social Media से भी ज्यादा प्रभावी हैं। आपको बहुत सी Online SIte मिलेगी जो कि आपके Data और Template चयन के चयन के आधार पर आधारित Infographics बना सकती हैं।


पोडकास्ट (podcast) शुरू करें: 

Readers के साथ आपके विचार और दृष्टिकोण Share करने का यह लोकप्रिय तरीका हैं। वे आपके पोडकास्ट सुन सकते हैं, और आप इससे भी Paise कमा सकते हैं।

एक YouTube Chhanal बनाये और उसे अपनी Website से जोड़े: 

अगर आपको अपनी Website के लिए Video की जरुरत पड़ती है तो आप उसके लिए You Tube की मदद ले सकते है और आप इससे Extra Earning भी कर सकते है आप YouTube की सहायता से भी अपनी Website की Traffic बढ़ा सकते है ! Readers को Content पढने के अलावा आप उन्हें Video से भी किसी Topic को अच्छी तरह से समझा सकते है !

अगर आपको यह पोस्ट ''ट्रैफिक बढ़ाने के 100 तरीके-How To Increase Website/Blog Traffic In Hindi–Indianwinners Blog ' information के taur पर useful रहा हो तो आप please इसे सोशल media पर अपने friend को share जरूर kijiye sath me aap hamare youtube channal ko subscribe kar le aur aap hamare blog feed ko bhi subscribe kar sakte hai yah bilkul free hai. 

Share is SEXY

मैंने अपने वेबसाइट indianwinners पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और फ्री में blog ya website कैसे बनाये से related बहुत सारे post already publish कर चूका हु आप हमारे ऐसे ही अन्य interesting ब्लॉग read कर सकते है.Friends मेरा एक youtube चैनल है जिसका नाम ''Tech 20 With Shubham'' है आप हमारे चैनल को subscribe करना न भूले मै यहाँ पर daily नई video लाता हु जो टेक से related होता है वो भी हिंदी में so subscribe माय channel if u want.



Thank you....Regards from Indianwinners

ट्रैफिक बढ़ाने के 100 तरीके-How To Increase Website/Blog Traffic In Hindi–Indianwinners Blog ट्रैफिक बढ़ाने के 100 तरीके-How To Increase Website/Blog Traffic In Hindi–Indianwinners Blog Reviewed by Seo Master on June 24, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.