Hello friends Welcome to Indianwinners.मैंने अभी पिछली पोस्ट में बताया था ब्लॉगर Custom Robots Header Tags सेटिंग कैसे करे और आज मै आपको बताऊंगा ब्लॉगर ब्लॉग में Robots.txt कैसे Add करे(How to add robots txt file in blogspot blog).
तो चलिए शुरू करने से पहले एक बार जान लेते है कि आखिर ये file होती क्या है?
ALSO READ-
1-SEO in Hindi – 10 Best SEO Tips in Hindi [Rank Your Site Faster]
Robots.txt file क्या है? what is custom robots.txt?
दरसल ये वो coading file होती है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग के pages, posts और बाकि uploaded media जैसे images या videos को google जैसे search engine से hide कर सकते है।इसका का use करके हम affiliate links को भी search engine में index होने से रोख सकते है और अपने ब्लॉग को penalty से बचा सकते है।
ALSO READ-
In short – robots txt एक रोबोट है और जब search bots हमारे site पर कंटेंट क्रॉल करने आते है तो ये रोबोट उन्हें क्या क्या सर्च में दिखाना allowed है और क्या क्या नहीं दिखाना है ये बताता है। मतलब ये फाइल किसी भी search engine को कौनसा content crawling के लिए allow या disallow करना है ये सुनिश्चित करता है।
अब आप समझ ही चुके होंगे की ये क्या है और इसका use क्या है। तो अब हम blogspot blog में robots txt का use कैसे करे ये जानते है। पर उससे पहले हम उस कोड को create करते है। उसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स फॉलो कीजिए।
Maine apne website indianwinners per online paisa kaise kamaye aur free me blog ya website kaise banaye se related bahut sare post already publish kar chuka hu aap hamare aise hi any interesting blog read kar sakte hai.Friends mera ek youtube channal hai jisaka nam ''Tech 20 With Shubham'' hai aap hamare channal ko subscribe karna na bhule mai yha per daily new video lata hu jo tech se related hota hai wo bhi hindi me so subscribe my channal if u want.
ALSO READ-
Explanation-
आगे बढ़ने से पहले हम robot.txt में आने वाले सरे terms को अच्छे से समझते है उसके बाद हम ब्लॉगर में robot.txt ऐड करेंगेयह कोड तीन भागो में विभाजित है। चलो पहले उनमें से प्रत्येक का अध्ययन करें, हम सीखें कि ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग्स में कस्टम robots.txt फ़ाइल कैसे जोड़ें।
ALSO READ-
1-User-agent: Mediapartners-Google
यह कोड Google ऐडसेंस रोबोटों के लिए है जो उन्हें अपने ब्लॉग पर बेहतर विज्ञापन देने में मदद करता है। या तो आप अपने ब्लॉग पर Google ऐडसेंस का उपयोग कर रहे हैं या नहीं.फ़िलहाल ऐसे खली ही छोड़ दे.
2-User-agent: *
यह asterisk (*) का चिन्ह रोबोट के लिए होता है,default settings में हमारे ब्लॉग लेवल को सर्च engione में crawel करने से रोकता है,जिसका मतलब होता है की web crawlers labels page links indax नहीं करेगा asterisk (*) के द्वारा .
Disallow: /search
इसका मतलब होता है जो domain name के अंत में search keyword से लिंक होंगे उसे ingnore कर दिया जायेगा example के लिए निचे देखे जो SEO label page का लिंक है -
http://www.seokaise.blogspot.com/search/label/SEO
और अगर हम उपरोक्त कोड से Disallow: /searchनिकाल दें तो crawlers हमारे संपूर्ण ब्लॉग को indax में एक्सेस करेंगे और इसकी सभी content और वेब पेज क्रॉल करेंगे।
यहां Allow: / होमपेज से relate करता है जिसका मतलब है कि वेब क्रॉलर हमारे ब्लॉग के होमपेज को क्रॉल और index कर सकते हैं।
अब मान लीजिए कि यदि हम indax से एक perticuler पोस्ट को बाहर करना चाहते हैं तो हम कोड में नीचे एक लाइन और जोड़ सकते हैं।
Disallow: /yyyy/mm/post-url.html
यहां yyyy और mm क्रमशःpublishing year and month of the post को refer करता है। उदाहरण के लिए, यदि हमने मार्च 2017 में एक वर्ष 2017 में पोस्ट प्रकाशित किया है तो हमें नीचे बताये गए format. का उपयोग करना होगा।
Disallow: /2017/03/post-url.html
यह task आसान बनाने के लिए, आप बस पोस्ट यूआरएल कीcopy बना सकते हैं और शुरुआत से ही ब्लॉग का नाम निकाल सकते हैं(simply copy the post URL and remove the blog name from the beginning.)।
Disallow Particular PAGE
यदि हमें किसी particular page को disallow करने की आवश्यकता है तो हम शामे प्रक्रिया अपनाएंगे जैसे ऊपर किये थे। बस page यूआरएल की कॉपी करे और उस से ब्लॉग address को remove कर दें जो कुछ इस तरह दिखेंगे:
Disallow: /p/page-url.html
ALSO READ-
3-Sitemap: http://www.seokaise.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
यह कोड हमारे ब्लॉग के साइटमैप को refer करता है। यहां साइटमैप ऐड कर के हम बस हमारे ब्लॉग की crawling rate को optimiz करते है। जब भी वेब क्रॉलर्स हमारी robots.txt फ़ाइल को स्कैन करते हैं, तब वे हमारे साइटमैप का path पा सकते हैं जहां हमारे published posts के सभी लिंक मौजूद होते हैं। वेब क्रॉलर्स को हमारे सभी posts को क्रॉल करने में आसान लगता है। इसलिए, बेहतर संभावनाएं हैं कि वेब क्रॉलर किसी भी एक को अनदेखा किए बिना हमारे सभी ब्लॉग पोस्ट क्रॉल करते हैं.
NOTE: यह साइटमैप केवल 25 क्रॉलर के बारे में बताएगा, जो हाल में 25 Post हैं। यदि आप अपने साइटमैप में लिंक की संख्या में वृद्धि करना चाहते हैं, तो नीचे एक के साथ डिफ़ॉल्ट साइटमैप की जगह यह पहले 500 recent post के लिए काम करेगा
Sitemap: http://example.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
ALSO READ-
यदि आपके पास अपने ब्लॉग में 500 से अधिक published posts हैं तो आप नीचे दो साइटमैप का उपयोग कर सकते हैं:
Sitemap: http://example.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
Sitemap: http://example.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=500&max-results=1000
How to create robots.txt code for blogspot
वैसे तो हमे ऑनलाइन कई सारे robots.txt generator tools मिल जायेंगे पर उस कोड को generate करने में टाइम ना गवाते हुए हम वो कोड आपको यही दे रहे है।
आपको बस नीचे दिया गया कोड कॉपी करना है।
Note – ऊपर दिए कोड में आपको सिर्फ: http://www.seokaise.blogspot.com की जगह अपने ब्लॉग की url डालनी है। और फिर आपका कोड तैयार हो जायेगा। तो अब इसे add करते है।
How to add robots.txt in blogspot hindi guide – ब्लॉगर ब्लॉग में robots.txt कैसे add करे?
Step 1 – Go to blogger dashboard
सबसे पहले आपको अपने जिस blogspot blog में robots txt फाइल add करनी है उसके डैशबोर्ड पर जाएं।
Step 2 – Edit or Enable Robots.txt
अब हमें blogger में एक ऑप्शन enable करना होगा। आप नीचे दिया screenshot देख सकते है।
1. Setting – ब्लॉग की settings में जाएँ।
2. Search Preferences – सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक sub मेनू (sub options) खुलेगी जिसमे से आपको search preferences का ऑप्शन चूज़ करना है।
3. Edit – अब आपको custom robots.txt लिखा हुआ दिखेगा जिसके सामने एक छोटासा edit बटन होगा उसे दबा दे।
Step 3 – Add Robots code in blogspot
अब हमें robots txt कोड blogspot blog में add करना है।
1. Enable Custom robots txt – सबसे पहले yes के रेडियो बटन पर क्लिक करके कस्टम रोबोट्स को enable करे।
2. Paste Code – अब आपको एक empty field दिखेगी जिसमे आपको ऊपर कॉपी किया गया code पेस्ट करना है।
3. Save Changes – कोड पेस्ट करने के बाद save changes बटन पर क्लिक करके changes सेव कर दे।
Congratulation! अब आपके blogspot blog में custom robots.txt code add हो चूका है। अगर आपको how to add custom robots.txt in blogspot blog में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
ALSO READ-How to create sitemap for blog or website in hindi
अगर आपको यह पोस्ट information के taur पर useful रहा हो तो आप please इसे सोशल media पर अपने friend को share जरूर kijiye sath me aap hamare youtube channal ko subscribe kar le aur aap hamare blog feed ko bhi subscribe kar sakte hai yah bilkul free hai.
Thank you....Regards from Indianwinners
Thank you....Regards from Indianwinners
Robots.txt क्या है?ब्लॉगर में robots.txt कैसे add करे?
Reviewed by Seo Master
on
April 28, 2017
Rating:
No comments: