35+ Google Adsense FAQ In Hindi-Important Questions & Answers

Google Adsense FAQ In Hindi


हेलो फ्रेंड्स वेलकम to Indianwinners.मैंने अपने previous पोस्ट में बताया था Learn SEO (Search Engine Optimization) for Hindi Blog in 10 Minutes और आज मै आपको बताने वाला हु 35+ Google Adsense FAQ In Hindi-Important Questions & Answers.

क्या है गूगल एडसेंस ?What is Google Adsense in hindi

Google Adsense , Google का  Advertising Program है  जिसमे  register होकर  कोई  website या  Blog owner अपनी  web property (यानि  blogs एंड  websites) पर   ads show कर  सकता  है .

सीधे -सीधे  कहें  तो  Google Adsense Online Money Making के  सबसे  आसान  और अच्छे  तरीकों  में  से  एक  है .  एक  बार  आपको  Adsense approval मिल  जाता  है  तो  Google आपकी  साइट  पर  ads शो  करने  लगता  है  और  जब  भी  वो  ad click होता  है  तो  आप  per click के  हिसाब  से  पैसे  earn करते  हैं .



Adsense को अभी भी बहुत से log ठीक से नहीं समझ pate है.   उन्हें ज्यादा Adsense के बारे में पता ही नहीं रहता है और Adsense के लिए apply कर dete है उन्हें Adsense policy तो मालूम ही नहीं रहता है और वह इसका पालन नहीं कर pate है फिर बाद में उसका Adsense Disapprove हो जाता है.  तो हमसे भी कही ये गलती न हो इसीलिए ये post को ठीक से पढ़े।

New Blogger अक्सर adsense मे कुछ न कुछ गलतिया कर बैठते है जैसा की मैंने आपको ऊपर ही बता दिया,अगर आप adsense को apply करने से पहले उसके बारे जानकारी प्राप्त कर लेगे तो Disapprove aur Blocking जैसे problem से आपको झुझना नहीं पड़ेगा और आप सही से इसको manage कर पैसे कमा सकेगे । दोस्तो आज मै आपको Google Adsense से Related कुछ ऐसे सवालो और उसके जवाबो के बारे बताउंगा जिसको पढ़कर आपके एडसैन्स से related problem solve हो जाएगे और आप उस problem के बारे जान सकेगे

Adsense कोई ऐसी वैसी company नहीं है.  इसे दुनिया के सबसे जाने माने Search engine Google team ने बनाया है.  तो इतनी बड़ी company का अगर हम उल्लंघन कर देते है तो ऐसे में तो वो हमें block करेगा ही.   इसीलिए आपको Adsense के लिए Apply करने से पहले Adsense के बारे में अच्छी तरह से जानना बहुत आवश्यक है।




Top 35 Google Adsense Questions and Answers in Hindi

Q:1- Adsense क्या है?

Ans:- Adsense एक Advertising company है जिसे google द्वारा बनाया गया है।

Q:2- Adsense किस लिए Payment करते हैं?

Ans:- Adsense अपने ads पर click करने के पैसे देते है.  आपको जितने ads clicks होंगे वो आपको उतने पैसे देंगे।

Q:3-हम Adsense से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं?

Ans:-हम adsense से दो तरीके से पैसे कमा सकते है।

1)Blog

2)Youtube

दोनों ही तरीके अच्छे है आपको जिस पर पसंद हो. 

Q:4-Adsense ads Blog पर कैसे लगाते है?

Ans:-इसके लिए हमें Apply करना पड़ता है और जब adsense improve हो जाता है तो उसके ads को हमें अपने blog में लगाना पड़ता है.  औए फिर adsense हमे ads पर click करने के पैसे मिलते है।

Q:5-Youtube से Adsense में पैसे कैसे कमाते है?

Ans:-सबसे पहले तो हमें Video बनाकर Youtube में upload करना पड़ता है. उसके बाद Adsense के लिए Apply करना पड़ता है। और adsense के ads को Video में लगाना पड़ता है उसके बाद ads पर click होने से income होती है।

Q:6-Adsense के लिए apply करने से पहले blog में कितने post होना चाहिए।

Ans:-अगर आप Adsense के लिए Apply करना चाहते हो तो आपके ब्लॉग में minimum 15 quality post होना चाहिए।

Q:7-क्या हम बिना Domain के Adsense के लिए Apply कर सकते हैं?

Ans:-हाँ, आप कर सकते हो मगर इसके लिए आपका blog 3-4 month पुराना और daily visitor 1000+ होना चाहिए।

Q:8-Adsense के लिए apply करने से पहले blog में कितना traffic होना चाहिए।

Ans:-इसे apply करने के लिए visitor होना जरूरी नहीं है.आपके blog में minimum 100+ traffic search engine से आना चाहिए।

Q:9-. Google Adsense के ad Inscreen मे लगा सकते है या नहीं ?

Ans – जी नहीं , इस तरह के ads को लगाने की permission google आपको नहीं देता है अगर फिर भी आप ऐसा करेगे तो आपका एडसैन्स acount कुछ ही घंटो मे ब्लॉक कर दिया जाएगा और दोबारा आप कभी इसका एडसैन्स का अपने site मे उसे नहीं कर सकेगे ।

Q:10-Adsense के लिए Apply करने से पहले Custom domain होना जरुरी है?

Ans:-हाँ, आप अपने blog के लिए एक custom domain ले लेते होतो आपकी adsense approve 60% तक बढ़ जाती है।

Q:11-Adsense के लिए apply करने के लिए मेरा age 18+ होना जरुरी है क्या?

Ans:-जी हाँ, अगर आप Adsense के लिए Apply कर रहे हो तो अपना Age 18+ ही रखे।

Q:12-क्या हम बाद में Payee name change कर सकते हैं?

Ans:-अगर आपको बाद में payee name change करने की जरुरत होगी तो आप कर सकते हो।

Q:13-क्या हम बाद में Address change  कर सकते है?

Ans:- जी हाँ आप बाद में भी Address change कर सकते हो।

Q:14-. आप कितने बार Adress Verification Pin Receive कर सकते है ?

Ans – एडसैन्स की टीम आपको 3 times adress verification pin send करते है अगर phir भी aap pin recieve नहीं करते तो आपको एडसैन्स से contect कर adress document upload करना होगा ।

Q:15-Adsense में कितने type के Account होते है?

Ans:- Adsense आपको 2 type के Account offer करता है एक Individual और दूसरा Business . आपको individual में अपने नाम से payment मिलेगा और Business में Bussiness के नाम से।।

Q:16-क्या हम अपना Account को Delete कर सकते हैं?

Ans:- हम अपने Adsense account को Delete कर  सकते  हैं.

Q:17-क्या हम दो Adsense Account use कर सकते हैं?

Ans:- नहीं,हम दो Adsense Account use नहीं कर सकते है.  अगर इसके बारे में Adsense team को पता चल गया तो वो दोनों Account को Delete कर सकते हैं।अगर आप चाहते है एक एक ही adress और नाम से एक और adsense अकाउंट हो तो ये मुमकिन नहीं है google आपको इसकी भी permission नहीं देता है पर आप चाहे तो family के किसी member के नाम से एक और अकाउंट बना सकते है ।

Q:18-क्या हम एक Account से 2 या उससे ज्यादा Blog में Ads लगा सकते है?

Ans:- हाँ लगा सकते है but इसके लिए आपको पहले apply करना पड़ेगा।

Q:19-Adsense किस किस type के blog में लगा नहीं सकते है ?

Ans:-हम Hacking और Porn site पर Adsense के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।

Q:20-Address pin कब और कैसे मिलेगा?

Ans:-जब आप 10$ earn कर लोगे तो Adsense account में एक notification आएगा उसमे आपको pin के लिए Apply करना पड़ेगा।

Q:21:-Pin कितने दिन में और कैसे मिलेगा?

Ans:-pin के लिए apply करने के बाद adsense team आपके Address में एक pin भेजेगा.  यह आपको postoffice के द्वारा 3-4 week में मिल जायेंगे।

Q:22-अगर Adsense pin नहीं मिला तो क्या करे?

Ans:- Adsense आपके Address पर तीन बार Pin भेजने का प्रयास कर सकता है अगर उसके बाद भी नहीं मिला तो आप आधार कार्ड,पैन कार्ड,बिजली बिल जैसे Proof से Verify कर सकते हो।अगर आपको address verification pin 15 दिन के अंदर नहीं मिले तो आप इसके लिए दोबारा इसके लिए apply कर सकते है पर ध्यान रहे आप सिर्फ 3 ही बार पिन के लिए अप्लाई कर सकते है ।

Q:23-हम minimum कितना payment कर सकते है?\

Ans:- सबसे पहले तो ये जान लीजिए की Adsense Dollar में pay करता है. कम से कम आपके google adsense wallet मे 100$ होने चाहिए payment receive करने के लिए इससे कम मे ये आपको pay नहीं करती है ।

Q:24-Adsense से payment करने के लिए क्या क्या चाहिए?

Ans:-Adsense से payment करने के लिए एक bank account number चाहिए, Bank का IFSC code चाहिए और Bank का swift code चाहिए.

Q:25-. Swift Bic कोड क्या होता है इसे कहा से प्राप्त करे ?

Ans – ये code international money transfer मे काम आता है अगर आप अपने अकाउंट को एडसैन्स से connect karege तो इसकी जरूरत आपको पड़ती है इस कोड को पाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक साखा से कोंटेक्ट करना पड़ेगा ध्यान रहे हर बैंक सखा मे इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं होती है इसलिए आप दूसरे किसी बड़े सखा से इस कोड को प्राप्त कर सकते है ।


Q:26-क्या blocked Account को Reactivate कर सकते हैं?

Ans:-जब आपका Account block होता है तो किसी ना किसी reason से होता है.  अगर आप  इस problem को solve कर लेंगे तो हो सकता है।जब आपका adsense account किसी वजह से blocked हो जाता है तब आप उस वजह को ढूंढकर उसे फिक्स करेगे और google से अकाउंट reactivate करने की appeal करगे तो सायद आपका अकाउंट open हो jaye ये काम बहुत मुसकिल है पर अगर आप कोसिस करेगे तो सायद काम बन सकता है ।

Q:27-Adsense Disapprove होने के बाद कब apply करें?

Ans:- बहुत से लोगो का adsense disapprove होता है ये इसलिए होता है क्यों की आपके site में कोई कमी है.   जब आपका Account Disapprove होता है तो इस में ये भी लिखा होता है की किस reason से हुआ.  आप उस reason को solve करने की कोशिश कीजिए तो आपका account approve हो सकता है।कभी कभी insufficient blog content की वजह से भी ये disapprove हो सकता है ऐसे content मे 400-500 words add kariye या उन्हे delete कर दीजिये फिर fix करने के 1 महीने बाद दोबारा एडसैन्स के लिए apply kariye।

Q:28-क्या हम Site में adsense के साथ दूसरे Advertising company का भी ad लगा सकते हैं?

Ans:-जी हाँ आप बिलकुल दोना का use साथ साथ कर सकते है ।

Q:29-Adsense और affiliate दोनों site में एक साथ use कर सकते है?

Ans:-हाँ, हम दोनों को एक साथ site में use कर सकते है.

Q:30- क्या Blocked एडसैन्स अकाउंट को Re – Activate कर सकते है ?

Ans – जब आपका adsense acount किसी वजह से blocked हो जाता है तब आप उस वजह को ढूंढकर उसे फिक्स करेगे और google से अकाउंट reactivate करने की appeal करगे तो सायद आपका अकाउंट open हो jaye ये काम बहुत मुसकिल है पर अगर आप कोसिस करेगे तो सायद काम बन सकता है ।

Q:31-Adsense में Synchronous और Asynchronous क्या होता है?

Ans:-ये दोनों ads के type होते हैं जो adsense के हर ad को दो type से divide करते हैं. दोस्तो ये दोनो एडसैन्स ads के type होते है जो adsense के हर ad को दो तरह से divide करते है जो Synchronous और Asynchronous कहलाते है
Synchronous – इस ad code को ब्लॉग मे add करने से ये सिर्फ content से related ad show करती है मतलब जो keyword aapne post मे उसे की हुई होती है उसी से related ये ad दिखाती है और अगर आपने blog मे 3 ad लगाए है तो वो एक एक करके खुलती है
Asynchronous – इस कोड के ad को blog मे लगाने से ये user और visitor के interested के हिसाब से ad show करती है मतलब अगर visitor आपके blog मे football से related जानकारी search करता है तो ये उनको football equipment जैसे shoes और football pad type ad show करती है और साथ ही इसके सारे ads एक साथ open hoti है जिससे की page loading time बचता है ।

Q-32 Adsense हर मिहीने को इस तारीख से किस तारीख तक payment करते है?

Ans:- Adsense  हर महीने के 21 से 30 तक payment करता है. आप अगर payment करते हो तो इसमें 4-5 दिन लग सकते है और इसी दौरान कोई गड़बड़ी हुई तो ये payment hold कर देता है और जब तक ये fix ना हो payment नहीं करता है।

Q:33 – हम Adsense से कितने earning कर सकते हैं?

Ans:- ये हमारे site traffic पर depend करता है.  जितना ज्यादा Traffic होगा उतना ज्यादा ads clicks होंगे और जितना ज्यादा ads click होंगे उतना ही ज्यादा earning होगी।

Q:34 – क्या हम ऐडसेंस earning को बढ़ा सकते है?

Ans:- जी हाँ, हम low cpc ads को block करके हम ज्यादा earning कर सकते है.Ads को थोड़े बहुत घटा कर या block कर थोड़ा cpc तो increase किया जा सकता है but manually अगर आप इसे बढ़ाना चाहे तो इसे नहीं बढ़ा सकते है.

Q.:35- क्या Low CPC Ad को Block करने से Earning बढ़ती है ?

Ans – हाँ इससे income तो बढ़ती है पर उतनी भी नहीं india मे low cpc वाले ads ही शो होते है अगर आप यहा के ads को block कर International ads लगाते है तो आपको उससे कोई फाइदा नहीं मिलता है क्यूकी क्लिक indian visitor के ही होते है वही दूसरी और अगर U.S.A से click मिलेगा तो आपकी earning बढ़ेगी।

Q-36. दूसरे Advertiser के Ads और Google Adsense के Ads एक साथ Site मे लगा सकते है या नहीं ?

Ans– जी हाँ आप बिलकुल दोना का use साथ साथ कर सकते है ।

Q-37- में Adsense premium publisher कब और कैसे बन सकता हूँ?

Ans:– yes, बन सकते हो but इसकेलिए आपके site में 20 million pageviews and 5 million unique search query traffic आपके blog में आने चाहिए.  आपके Adsense के साथ अच्छे Relation होने चाहिए.  साथ ही आपके site पर Original content होने चाहिए|

दोस्तो और भी बहुत से facts है google adsense के बारे जो आपको जान लेनी चाहिए बिना इसकी जानकारी से आप adsense को manage नहीं कर पाएगे और अगर किसी तरह आपने इसको manage कर भी लिया तो आपसे कुछ न कुछ गलतिया होती रहेगी इसलिए मेरी आपसे एक सलाह है की आप adsense को use करने से पहले इसके बारे जानकारी जुटा ले और अगर आपने adsense को पहले ही approve कर रखा है तब भी इसके बारे jankari इकट्ठा करते है ।

Share is SEXY

मैंने अपने वेबसाइट indianwinners पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और फ्री में blog ya website कैसे बनाये से related बहुत सारे post already publish कर चूका हु आप हमारे ऐसे ही अन्य interesting ब्लॉग read कर सकते है.Friends मेरा एक youtube चैनल है जिसका नाम ''Tech 20 With Shubham'' है आप हमारे चैनल को subscribe करना न भूले मै यहाँ पर daily नई video लाता हु जो टेक से related होता है वो भी हिंदी में so subscribe माय channel if u want.
ALSO READ-


अगर आपको यह पोस्ट information के taur पर useful रहा हो तो आप please इसे सोशल media पर अपने friend को share जरूर kijiye sath me aap hamare blog feed ko bhi subscribe kar sakte hai yah bilkul free hai. 


Thank you....Regards from Indianwinners

35+ Google Adsense FAQ In Hindi-Important Questions & Answers 35+ Google Adsense FAQ In Hindi-Important Questions & Answers Reviewed by Seo Master on May 15, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.