Google Adsense पर Ads कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

Google Adsense


Google Adsense Par Ads Kaise Banaye Ki Puri Janakri in Hindi

हेलो friends वेलकम to INDIANWINNERS.मैंने अपने previous पोस्ट में बताया था Google Adsense ki Earning badhane ke 10 badiya Tips और आज मै आपको बताने वाला हु ''How to create ads unit in google adsense in hindi''.Friends हम सभी जानते है google adsense advertise नेटवर्क में सबसे best है,क्योकि cpc rate other ads network के मुकाबले अच्छा होता है.अगर आप self hosted wordpress पैर blogging करते है तो आपको पता होगा महीने की earning और best cpc रेट  के बारे में.इंडिया की बात करे तो यहाँ पर ads कम्पनिया ऑनलाइन advertise बहुत ही कम मात्रा में  करवाती है इसी के वजह से india pak chaina और भी country में adsense की CPC(Cost per click) rate low है.इसके बावजूद भी आप अपने हिंदी ब्लॉग से अच्छी earning कर सकते है.
ALSO READ-


अगर आपने अभी हाल ही में adsense account approve करवाया है तो आपको ads create करना सीख लेना चाहिए.आज  के toppic में मै आपको adsense पर ads कैसे बनाते है पूरी details में जानकारी provide करूँगा.

Friend maine apne blog per Guest post allow kar di hai aapko agar apko hamare website se Do-Follow link chahiye to Gest post Rule ko Read kare.

अभी तक अपने अपना ब्लॉग बनाया और adsense के लिए apply किया अब aprove adsense account से ads create कैसे करे, अब जब आपका google Adsense account approved हो गया है. तो अब next step गूगल एडसेंस पर advertisements create करने  का है. क्युकी आप new user है तो आपको new google adsense के ads बनाने की basic knowledge होना बहुत जरुरी है. Otherwise आपको CPC रेट बहुत कम मिलेगा.


ALSO READ-


सो इस पोस्ट में मै आपको अपना ब्लॉग monetise करने के लिए google adsense के ads कैसे बनाते है, के बारे में जानकारी हिंदी में देने जा रहा हु. एडसेंस पर ads बनाना बहुत आसान है. बस आपको एक बार इसकी अछि जानकारी हो जाये.



''INDIANWINNERS website per seo toppic(Blog/Website ko google me high rank) se related post avilable hai agar aap apne website per jyada traffic chahte hai to yah guide padhana na bhule.''

जहा तक मुझे पता है 3-4 type के ads सबसे ज्यादा populer रहते है. 1. 300×600, 2. 300×250, responsive and links ads ये सबसे बेटर साइज है adsense से पैसे कमाने का मैं INDIANWINNERS पर इसी  size के ads use करता kar रहा हु और 90% blogger इसी sizes के ads use करते है इसलिए आपके लिए भी ये size better रहेगा.

How to create/make Google Adsense code /Ads 

Adsense ads बनाने के लिए निचे लिखे steps follow करे.

Important Note :-  Adsense के  ads बनाते  समय  Google policy को ध्यान में रखे ुर किसी भी तरह का negative process न follow करे. इससे आपका account banned भी हो सकता है. क्युकी specially India में adsense term and conditions बहुत strict है.


1. Ads size

Ads size

Step 1

1-Go to Adsense home page.
2-My Ads par क्लिक करे.
3-New ad unit par क्लिक करे .

Step 2: 

New ads unit पर क्लिक करने के बाद ये page open होगा. आप ऊपर screenshot देख सकते है

1-Ads का name चुनें. अपनी site से related ads name ही चुनें.

2-यहाँ पर आप ads change कर सकते हो. links ads, responsive ads, customze size ads. Means आप यहाँ पर क्लिक करके अपने हिसाब से ads size create कर सकते है.

3-Adsense ने पहले से ही कुछ ads size दिए हुए है. आप इन में से भी size select कर सकते है.

4-Ads type Text & dissplay ही select करे.


 ALSO READ-

2. Ads type-

Adsense के ads 3 type के होते है. 1. text & dispaly ads, 2. display ads only, 3. text ads only. इसमें से सबसे ज्यादा use होने वाला text & dispaly ads है. आप अपनी पसंद और जरुरत के हिसाब से ads type select करते है. In my case मै Text & display ads use करता हु जिससे हमारी जायदा income होने के chance बढ़ जाते है.


ALSO READ-

3. Ads style

लगभग  हर ब्लॉगर के लिए ये  बहुत important है की ads style कोनसी better रहती है. मेरा मानना है की आप अपनी site के design के हिसाब से ads style चुनें, क्युकी इससे आपकी site का look अच्छा होगा और visiter एड्स पर क्लिक करना पसंद करेंगे.

But इसका ये मतलब नहीं है की आप ads को बिलकुल अपनी site से match कर दो. Ads को इतना customize नहीं करना है जो ads ads न लगे और  site का part नज़र आये.मैंने  पहले ही note किया है आप adsense policy को ध्यान में रखते हुए ads create करेंगे.ऐसा करने से visitors भी आपके ads पर click नहीं करेंगे.
Ads style


1-पहले से दिए किसी भी size पर select करे.

2-Copy and edit पर क्लिक करे.

3-अब अपनी site के design के हिसाब से color select करे.

4-जब  आप ads style edit कर रहे होंगे तो यहाँ पर  उसका preview show होता है.



ALSO READ- 

4. Custom Channel

create Custom Channel

Ads बनाते टाइम custom channel जरूर क्रिएट करे. custom channel name आपकी site किस बारे में है se related होना चाहिए. जिस से adsense आपकी site पर उसी टाइप के ads दिखा सके.

1-Create new custom channel पर क्लिक करे. अब अपनी साइट से related channel नाम चुनें.

2-यहाँ आपके सरे channels की list होगी. आप उनमे से भी कोई channel select कर सकते हो.

3-Finally Save and get code पर  क्लिक करे.



ALSO READ-

Note-

Backup ads ये वो option है जिसमें आप select कर सकते हैं कि यदि adsense ads available ना हो तब उस जगह blank space show करे या perticuler color वाला space show हो। इसमें एक और option होता है कि 'show other ads from another URL'. लेकिन सबसे अच्छा रहेगा कि आप Backup ads वाले इन option को customize ना करें जैसे हैं वैसे ही रहने दे।


ALSO READ-


अब एक नई popup window open होगी उसमे आपने जो अभी ads बनाया था उसका code होगा इस code को कॉपी कर के आप अपने blog पर paste कर सकते हो.Blogger के layout section में HTML/JAVA SCRIPT में code पेस्ट करे.
HTML/JAVA SCRIPT में code पेस्ट करे


अगर आपको इस पोस्ट के step समझ नहीं आये है तो कोई बात नहीं अधिक जानकारी के लिए आप ये video देख सकते है.


ALSO READ-


FEEDBACK

Finely अब आपको ''How to make adsense ads in hindi'' पूरी तरह से समझ आ गया होगा.Next आर्टिकल में हम ब्लॉग पर ads लगाने के बारे में जानेगे. Future में इस साइट की सभी updates अपने mail box में पाने के लिए आज ही subscribe करे
.
Share is SEXY

मैंने अपने वेबसाइट indianwinners पर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए और फ्री में blog ya website कैसे बनाये से related बहुत सारे post already publish कर चूका हु आप हमारे ऐसे ही अन्य interesting ब्लॉग read कर सकते है.Friends मेरा एक youtube चैनल है जिसका नाम ''Tech 20 With Shubham'' है आप हमारे चैनल को subscribe करना न भूले मै यहाँ पर daily नई video लाता हु जो टेक से related होता है वो भी हिंदी में so subscribe माय channel if u want.
ALSO READ-


अगर आपको यह पोस्ट information के taur पर useful रहा हो तो आप please इसे सोशल media पर अपने friend को share जरूर kijiye sath me aap hamare youtube channal ko subscribe kar le aur aap hamare blog feed ko bhi subscribe kar sakte hai yah bilkul free hai. 


Thank you....Regards from Indianwinners

Google Adsense पर Ads कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में Google Adsense पर Ads कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में Reviewed by Seo Master on May 12, 2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.